अग्री भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट
झाबुआ । दिनांक 20 मई 2024 की शाम 04:30 बजे को कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा झाबुआ खेल महोत्सव का शुभारंभ पुलिस लाईन झाबुआ में किया जावेगा। थाना क्षेत्र के युवाओं को खेल प्रतिभा प्रदर्शन का सुनहरा अवसर देते हुए जिला पुलिस बल झाबुआ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में थाना क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ने के उद्धेश्य से अंतर थाना खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में कोई भी महिला एवं पुरूष भाग ले सकता है, खेल प्रतियोगिता पूर्णत: नि:शुल्क है। दिनांक 21 मई से 06 जून 2024 तक प्रतियोगिता की तैयारी हेतु थाने स्तर पर अभ्यास कराया जायेगा। दिनांक 06 जून से 15 जून तक थाना स्तर पर प्रतियोगिता का प्रथम चरण होगा। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में वर्ष 2023 में राज्य स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को भी सम्मानित किया जायेगा।
Post a Comment