Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Christmas preparations in urban areas with caroll songs

थांदला । पिछले 122 वर्षों से कैथोलिक चर्च थांदला में मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व  इस वर्ष कोविद19 महामारी के चलते सभी  प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए   अलग प्रकार से मनाया जाएगा हर वर्ष 24 दिसम्बर रात्रि धूमधाम रहती है वह नहीं होगी ।रात्रिकालीन सभी कार्यक्रम स्थगित रखे गए हैं।  25 दिसम्बर प्रातःसाढ़े छः बजे  धार्मिक कार्यक्रम  शुरू होंगे  जिसमें साढ़े छह बजे पहली मिस्सा जोकि तीन स्थानों पर लगभग एक साथ या 10 अथवा 15 मिनिट के अंतर के साथ शुरू होगी जैसे चर्च में पहली मिस्सा 6-30 बजे शुरू होगी तो स्टेज पर 6-40 बजे एवम मीटिंग हॉल में 6-50 बजे इसी प्रकार दूसरी मिस्सा 8-30बजे चर्च में व स्टेज पर मीटिंग हॉल में होगी तीसरी मिस्सा 10-30 बजे चर्च में व स्टेज एवम मीटिंग हॉल में होगी ।स्कूल व  फादर निवास पर लाइट डेकोरेशन नहीं होगा सिर्फ चर्च व स्टेज पर  होगा। दिनांक 17 दिसम्बर से नगरीय क्षेत्र में कैरोल गीत  व क्रिसमस संदेश घर घर क्रिस्चियन परिवारों में  सुनाया जा रहा है। जिसका 23 दिसम्बर को समापन होगा   25 दिसम्बर को हर्सोल्लास के साथ प्रभु येशु के जन्म का पर्व मनाया जाएगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post