अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । झाबुआ जिला बॉक्सिंग संघ की समिति का गठन पिछले दिनों दिनांक 4 /11/ 2020 बुधवार को किया गया। जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव एवं बॉक्सिंग कोच दिनेश खराड़ी ने बताया कि पहले झाबुआ के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को बिना संघ की सहायता से प्रतियोगिताओं में खेलना पड़ता था। पर अब झाबुआ जिले के पास भी एक मान्यता प्राप्त संघ है जिससे अब सभी बॉक्सिंग खिलाड़ियों को कई फायदे प्राप्त होंगे झाबुआ जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रमुख सदस्यों में 01. अध्यक्ष प्रकाश सिंह चौहान विधवा और अलीराजपुर के भूतपूर्व जिला खेल अधिकारी रहे हैं अध्यक्ष चुने गए। 02. उपाध्यक्ष सुशील बाजपेई व्वे कुश्ती, भारोत्तोलन,पावरलिफ्टिंग,में एक उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं एक जिम ट्रेनर भी है उपाध्यक्ष चुने गए। 03. कोषाध्यक्ष महेश भामदरे वे झाबुआ अलीराजपुर के पांच बार नेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी रहे हैं कोषाध्यक्ष चुने गए। 04. सह सचिव कुमारी नंदिता कृष्णे जो अखिल भारतीय विश्वविद्यालयिन बॉक्सर है। 05. सचिव कोमल बारिया खेल प्रशिक्षक झाबुआ सदस्य चुने गए। 06. सदस्यों में श्री यशपाल ठाकुर खेल प्रशिक्षक एस. वी.एम. झाबुआ चुने गए।
वही मीडिया प्रभारी शक्ति देवड़ा को नियुक्त किया गया जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के गठन के उपलक्ष में झाबुआ जिला के खेल अधिकारी विजय सलाम जी उपस्थित रहे। वही खेल अधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित एवं उत्साहवर्धन करते हुए विभाग से बॉक्सिंग की सामग्री को उपलब्ध एवं हर प्रकार की सहायता करने को कहा। उसी बीच भोपाल से भूतपूर्व खेल अधिकारी बृजेंद्र तिवारी, भोपाल जिला संघ के अध्यक्ष दीपक गौड़, अलीराजपुर से एन. आई. एस. कोच अजय रिछारिया, एवं अलीराजपुर कुडो कोच प्रदीप कनाडे आदि ने सभी खिलाड़ियों एवं एसोसिएशन के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Post a Comment