Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

Accidental death of Principal Doctor RS Dwivedi from a heart attack.

बुरहानपुर । स्थानीय सैफिया हमीदिया युनानी तिब्बिया कॉलेज, गणपति नाका, बुरहानपुर के प्राचार्य एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में यूनानी बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन डॉक्टर आर एस द्विवेदी (आयु लगभग 65 वर्ष) का दिल का दौरा पड़ने से 07 नवंबर 2020 शनिवार को रात्रि लगभग 10:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने पैतृक गांव औराई यूपी से अपनी माताश्री से मिलकर बुरहानपुर लौट रहे थे कि रास्ते में अचानक तबीयत खराब हो गई थी। रास्ते में उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करने के समाचार हैं, लेकिन वह इस की ताब नहीं संभाल सके। डॉक्टर आर एस द्विवेदी ने स्थानीय सैफिया हमीदिया युनानी तिब्बिया कॉलेज बुरहानपुर से वर्ष 1967 68 में बी यूएमएस पूर्ण किया था।


छात्र जीवन में उनकी छवि एक दबंग छात्र नेता के रूप में प्रसिद्ध थी। युनानी तिब्बी एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर की प्रबंध कारिणी समिति में विवाद उत्पन्न होने के कारण एवं शासी निकाय भंग होने के कारण मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, भोपाल द्वारा सन 1990 में बुरहानपुर के एसडीएम आत्माराम मिश्रा को यहां का प्रशासक नियुक्त किए जाने से उनके कार्यकाल में दिवंगत डाक्टर आर एस द्विवेदी को व्याख्याता के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई थी। अपनी कला कौशल से एवं प्रबंधन समिति से मधुर संबंध के कारण उन को यहां का प्राचार्य नियुक्त किया गया। 

उन्होंने लगभग 30 वर्ष तक इस महाविद्यालय में अपनी सेवाएं अर्पित की। दिवंगत डाक्टर आर एस द्विवेदी सीसीआईएम नई दिल्ली के सदस्य भी रह चुके हैं। तिब्बिया कॉलेज बुरहानपुर में डॉक्टर एम एस सिद्दीकी और डाक्टर द्विवेदी की जोड़ी मशहूर थी। उन की अंतिम यात्रा 8 नवंबर 2020 रविवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे उनके निवास आलमगंज से प्रारंभ हुई और स्वर्ग रथ में ले जाकर उन्हें नागझिरी श्मशान घाट पर हिंदू रीति रिवाज एवं धार्मिक परंपरा अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया।


उनके निवास स्थान आलमगंज पर यूनानी तिब्बी एजुकेशन सोसायटी बुरहानपुर के पदाधिकारियों में अध्यक्ष हमीद क़ाज़ी, उपाध्यक्ष हफीज़ुर रहमान हाशमी, सचिव हमीदुल हक अंसारी (लालू सेठ) के अतिरिक्त डॉक्टर नसीम उल हसन, डॉक्टर फरीद क़ाज़ी, डाक्टर सबीह उद्दीन जौहर, एम आई एम नेता डॉक्टर इमरान, डॉक्टर नूर मोहम्मद, डाक्टर जाकिर हुसैन कॉलेज बुरहानपुर के संचालक काइद इस्माइल भाई सुरूरी, तिब्बिया कॉलेज एवं सइदा हॉस्पिटल बुरहानपुर के समस्त शैक्षणिक एवं और अशैक्षणिक कर्मचारी गण, तिब्बिया कॉलेज के वर्तमान एवं पूर्व छात्र-छात्राएं एवं पूर्व स्टाफ, डाक्टर जाकिर हुसैन कॉलेज बुरहानपुर के स्टाफ, डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, इकबाल अंसारी आईना, डाक्टर एसएम तारिक, डाक्टर एस एम सादिक सहित समाज जनों ने शिरकत की। दिवंगत डॉक्टर द्विवेदी के परिवार में एक लड़का डॉक्टर मनीष दिवेदी शासकीय यूनानी मेडिकल ऑफिसर है, एक लड़का ठाकुर शिव कुमार सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत है तथा एक लड़की सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर में लेक्चर है। दिवंगत डॉक्टर द्विवेदी के छोटे भाई भी डॉ जाकिर हुसैन कॉलेज में व्याख्याता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post