अग्रि भारत समाचार रीवा
रवीन्द्र सिंह को रीवा जिले का जिला लोक अभियोजन अधिकारी बनाया गया।
रीवा । म.प्र. शासन गृह विभाग एवं मध्य प्रदेश के महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन श्री विजय यादव द्वारा रीवा जिले के जिला अभियोजन अधिकारी श्री खुशीलाल वर्मा जी को उनके पूर्व पदस्थापना स्थान जिला बालाघाट में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
सहायक मीडिया प्रभारी श्री कल्याण सिंह, एडीपीओ रीवा द्वारा बताया गया कि माननीय संचालक महोदय के निर्देशानुसार श्री खुशीलाल वर्मा, डीपीओ रीवा आज दिनांक 07.10.2020 को दोपहर पश्चात् अपने पद से भारमुक्त हो गये है। डीपीओ की अनुपस्थिति में श्री रवीन्द्र सिंह, वरिष्ठतम सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को संचालक महोदय के आगामी आदेश तक, जिला लोक अभियोजन अधिकारी रीवा का पदभार सौप दिया गया है।
Post a Comment