अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग करेगा थांदला के डॉक्टर्स का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान।
थांदला । शुक्रवार को पेटलावद रोड़ स्थित नवीन महाराजा सिनेमा एवं रेस्टोरेंट पर संध्या कालीन समारोह में जिला जेलर एवं सहायक निरीक्षक के साथ जिलें के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सहित थांदला के समस्त शासकीय चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सुमित्रा मेड़ा जिलाध्यक्ष श्रीमती चेतना चौहान ने बताया कि उक्त आयोजन में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, जिला कप्तान रोहित सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, समाजसेवी दिनेश कलाल, लायन्स क्लब अध्यक्ष बी एल गुप्ता, समाजसेवी प्रफुल्ल तलेरा अपना मुख्य आतिथ्य प्रदान करेंगे। कार्यक्रम शासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
Post a Comment