अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
कांग्रेस ने लगाई मुख्यमंत्री शिवराज घोषणा वीर नारियल की दुकान।
इंदौर । कांग्रेस ने अनूठे अंदाज़ में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पर निशाना साधा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक खंडेलवाल, राजीव विकास केंद्र के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और गिरीश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन के बाहर शिवराज घोषणा वीर नारियल दुकान लगाई गयी। दुकान पर 50 करोड़ से 50 हज़ार करोड़ तक के घोषणा वीर नारियल उपलब्ध थे।
आये दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणाओं के नारियल फोड़ते है,घोषणा कभी पूरी नही होती है। पूर्व सरकार में भी मुख्यमंत्री द्वारा हज़ारों घोषणा की गई जो कभी पूरी नहीं हुई।
ऐसे में फिर मुख्यमंत्री के इंदौर आगमन को देखते हुए दुकान लगाई गई। क्योंकि वे फिर घोषणा का नारियल फोड़ेंगे। ऐसे झूठी घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री का मुखोटा लगा कर नारियल की दुकान लगाई। गौरतलब रहे पिछले दिनों भी कांग्रेस नेताओं ने डमी मोर व कंकाल के साथ प्रदर्शन कर भाजपा पर हमला बोला था।
Post a Comment