Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा

कोविड 19 संकट काल में भी हाउसिंग बोर्ड वसूल रहा ब्याज की राशि, किशोर नगर रहवासी संघ ने माफी के लिए सौपा ज्ञापन।

खंडवा । मप्र गृह निर्माण मंडल एवं अधोसंरचना विकास मंडल कोविड 19 संकट काल में भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों में निवासरत क्षेत्रवासियों से लिये जा रहे लीज रेंट राशि पर ब्याज माफी के लिए एक ज्ञापन किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा अध्यक्ष पं प्रेमनारायण तिवारी की उपस्थिति में संभाग खंडवा कार्यपालन यंत्री पीके मेहता को सौपा गया।

यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कोरोना महामारी के इस संकट काल में भी मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा निवासरत रहवासियों को बिना किसी पूर्व सूचना के लीज रेंट के साथ भारी भरकम विलंब शुल्क लीज रेंट एवं अन्य मद वसूली के बिल प्रेषित किये है। जिसमें शासन के नियमानुसार विलंब शुल्क के साथ जीएसटी सीएसटी भी वसूली जा रही है। जो न्याय संगत पूर्ण नहीं है।


पं. प्रेमनारायण तिवारी ने कहा कि इस संकट काल में एक ओर जहां शासन विभिन्न सहायता प्रदान कर रहा हैं। वही मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा मानवीय आधार पर लीज रेंट पर लगने वाली ब्याज की राशि को माफ करना चाहिए। किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा विरोध दर्ज करवाते हुए ब्याज माफी के लिए एक ज्ञापन खंडवा संभाग कार्यपालन यंत्री को सौपा गया। 


इस मौके पर अध्यक्ष पं प्रेमनारायण तिवारी, आशीष अग्रवाल, निर्मल मंगवानी, कन्हैया मालाकार, सुनील सोमानी, श्री बरकले जी, भरत राठौर, नंद कुमार भगत आदि सदस्यों सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post