अग्री भारत सामाचार से गोपाल तेलंगे की रिपोर्ट।
निसरपुर । मप्र संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा स्वाधीनता संग्राम की गौंड नायिका वीरांगना रानी दुर्गावती का 500 वां जन्म वर्ष प्रेरणा उत्सव के रूप में प्रदेशभर के विकासखण्ड मे मनाया जा रहा है | इसी तारतम्य में आज शाम नगर के मार्केटिंग ग्राउंड पर प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार पूर्व जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र धाडीवाल मंडलाध्यक्ष युवराज सेप्टा, पप्पूजी देसाई पार्षद संजय सिर्वी तहसीलदार मोर्य,जनपद सीईओ लाखनसिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का संचालन जन-अभियान परिषद् विकासखण्ड समन्वयक मनीष शर्मा ने किया| शहडोल की स्वीकृति मंच के बच्चों ने गोंड रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित नाट्य का चित्रण किया गया इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता मोहन चौपडिया, महेंद्र सेप्टा,दूर्गेश वर्मा लक्ष्मण बघेल धनसिहं, मुन्ना डाबर, दिलीप सोलंकी,देवाराम मुकाती, पत्रकार देवेंद्र जैन, प्रदीप अगाल, आशीष परसाई ,मनीष भावसार, प्रदीप प्रजापति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं बच्चे उपस्थित थे।
Post a Comment