Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से संतोष वाधवानी की रिपोर्ट।

इंदौर। हिंद सिंध समन्वयक संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ संतोष वाधवानी और भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अजय शिवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद हेमू कलानी कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर सिंधी समाज द्वारा बड़ी संख्या में माल्यार्पण किया गया वहीं युवाओं को शहीद हेमू कालानी जी की अमर गाथा के बारे में भी जानकारी दी गई विशेष रूप से क्षेत्रीय पार्षद कंचन गिदवानी,गुलाब ठाकुर, ईश्वर झामनानी, नरेश फूदवानी, डॉ संतोष वाधवानी, रवि भाटिया, अजय शिवानी, सुरेश हरियानि, एडवोकेट पंकज वाधवानी, डॉ जयकुमार परियानी, एडवोकेट विजय पाऊजा,पवन कुकरेजा, मंशा राम राजानी,गगनदीप सिंह भाटिया, नितिन सहजवानी, गणेश चावला, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे सिंधी समाज द्वारा प्रतिमा पर संत समाज और वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post