Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।

आलीराजपुर । जिला मुख्यालय पर आज पत्रकारों के लिए निर्मित पत्रकार भवन का भव्य एवं विधिवत लोकार्पण किया गया। इस भवन का निर्माण जिले में पत्रकारिता समुदाय के सशक्तिकरण, संवाद व्यवस्था के विस्तार तथा प्रेस गतिविधियों के सुचारू संचालन के उद्देश्य से किया गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष एवं जोबट विधायक श्रीमती सेनाजी पटेल एवं जोबट विधायक प्रतिनिधि  महेश पटेल तथा विशिष्ट अतिथि आदिवासी विकास परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष  महेश पटेल रहे। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार  रघु कोठारी, अशोक ओझा, आशुतोष पंचोली, राकेश तंवर, यतेन्द्र सोलंकी,  राकेश चौहान एवं आशीष अगाल , आशीष वाघेला, मनीष वाणी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

लोकार्पण अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तथा पत्रकार भवन का निर्माण मीडिया कर्मियों के सम्मान एवं सुविधा-वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह भवन जिले में सकारात्मक पत्रकारिता, रचनात्मक विमर्श और जनसरोकारों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी, गणमान्य नागरिक एवं नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया तथा अंत में आभार प्रदर्शन के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post