अग्री भारत सामाचार से गोपाल तेलंगे की रिपोर्ट।
निसरपुर । धार जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा के बाद अब कुक्षी विधानसभा के निसरपुर मंडल अध्यक्ष का ताज किसके सर सजेगा इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है गौरतलब रहे कि इस दफा भाजपा संगठन ने मंडल अध्यक्ष के लिए भी उम्र का निर्धारण किया हुआ है जिसके तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले कार्यकर्ता इस पद के लिए पात्र नहीं होंगे ऐसे में क्षेत्र के कई जमीनी कार्यकर्ता इस पद की रेस से बाहर होते नजर आ रहे है लेकिन बावजूद इसके मंडल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं का जोश कम होता नहीं दिखाई दे रहा है वैसे सुनने में आ रहा है कि इस बार जिले की तरह ही पार्टी संगठन की दृष्टि से निसरपुर मंडल को दो भागों में बाटकर दो अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है इसमें निसरपुर से लोहारी को अलग कर निसरपुर ओर लोहारी दो मंडल का गठन कर दोनों स्थानों पर अलग अलग मंडल अध्यक्ष बना सकती है और शायद यही वजह है कि निसरपुर मंडल अध्यक्ष पद पर घोषणा नहीं हो सकी है और निर्णय अभी तक होल्ड पर है।
कई है दावेदार पर इन पर है नजर वैसे निसरपुर मंडल में अध्यक्ष पद के लिए कई कार्यकर्ता दावेदारी पेश कर रहे है कुछ को क्षेत्रीय भाजपा नेताओं का समर्थन प्राप्त है तो कुछ दावेदार वर्षों से पार्टी के लिए काम करने को लेकर अपनी दावेदारी मजबूत बता रहे है लेकिन निसरपुर से जहां चर्चा में फिलहाल 3 नाम ट्रेंड कर रहे हैं तो लोहारी भी इस बार मंडल बनने को लेकर चर्चा में है निसरपुर मंडल के लिए सुसारी से राजू एम एम निसरपुर से सरपंच अंतिम पटेल और और दुगावा से जयंतीलाल भायल प्रमुख तौर पर चर्चाओं में है।
राजू एम एम सुसारी के राजू एमएम को हाल ही में नियुक्त हुए ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष चंचल पाटीदार का खास समर्थक माना जाता है और ये सुसारी नगर भाजपा अध्यक्ष, निसरपुर मंडल भाजपा महामंत्री,मंडल युवा मोर्चा महामंत्री सहित पार्टी की कई जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है साथ ही ये आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के पाटीदार समाज में सक्रिय भी है इसलिए निसरपुर मंडल अध्यक्ष पद पर राजू एमएम का काबिज होना तय माना जा रहा है क्योंकि निसरपुर जनपद से ही जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार जिला पंचायत में सदस्य है और वो अपने समर्थक को मंडल पर काबिज करवा सकते है । अंतिम पटेल निसरपुर ग्राम पंचायत के सरपंच अंतिम पटेल को कुक्षी के भाजपा नेता और विधानसभा चुनाव लड़ चुके जयदीप पटेल का खास माना जाता है अंतिम आदिवासी समुदाय में अपनी अच्छी पैठ रखते है लेकिन अंतिम पटेल के मंडल अध्यक्ष पद पर उनकी उम्र बाधा बन सकती है वैसे बावजूद इनका नाम भी चर्चा में है! जयंतीलाल भायल निसरपुर जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष जगदीश भायल वर्तमान समय में भाजपा के मंडल अध्यक्ष है उनके पुत्र जयंतीलाल भायल मौजूदा समय में निसरपुर मंडल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर है इनका नाम भी निसरपुर मंडल अध्यक्ष के लिए चर्चा में हालांकि जयंतीलाल के पहले से ही पद पर होने के चलते इनका अध्यक्ष पद पर काबिज होने की उम्मीद कम नजर आ रही है।
Post a Comment