Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट ।

 


थांदला । तेजाजी न्यास मंडल थांदला के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजाजी महाराज का  तीन दिवसीय  तेजोत्सव बड़ी धूमधाम से से स्थानीय तेजाजी मंदिर थांदला पर मनाया जायेगा । जिसके अंतर्गत दिनांक 12 सितंबर नवमी की रात को जागरण , भजन , कीर्तन तथा 13 सितंबर दशमी प्रातः 10:00 बजे से तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से नगर में निकाली जावेगी , शुभायात्रा मंदिर पहुंचने पर महाआरती उतारी जावेगी , तत्पश्चात जहरीले जानवर के काटने पर बांधी गई तांतियों को तोड़ने का कार्यक्रम किया जायेगा , दिनांक 14 सितंबर ग्यारस के दिन भी तांतिया तोड़ी जाएगी तथा ग्यारस की शाम को तेजोत्सव का समापन किया जाएगा , जिसमें तेजाजी न्यास मंडल थांदला आप सभी नगरवासियों से व धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध करता है की सभी आधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post