अग्री भारत समाचार से एम: ईज्जी की रिपोर्ट
आलोट । दाऊदी बोहरा समाज से बाशिंदे अपने 53 वे धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना आली कदर मुफ़्फद्दल सैफुद्दीन सहाबा के दीदार के लिए आलोट रेलवे स्टेशन पर मूसलाधार बारिश में पूरी आस्था के साथ मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जैसे ही जयपुर सुपर प्लेटफार्म पर पहुंची मौला मौला और या हुसैन के मातम के साथ गूंज उठा रेलवे सैयदना साहब का विगत दस रोज से राजस्थान के भवानी मंडी, रामगंज मंडी, सुनेल, आंटा, खानपुर बारां कोटा समाज जनों के हाल-चाल जानने पहुंचे थे । मंगलवार रात्रि को आप जयपुर सुपर से कोटा से मुंबई के लिए रवाना हुए। जयपुर सुपर में धर्म गुरु के लिए विशेष कोच लगा था जो ट्रेन के सबसे अंतिम में था। धर्मगुरु की एक झलक पाने के लिए आलोट ताल बड़ोद व आसपास से समाज के बाशिंदे पहुंचे थे जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुची उनके दीदार के लिए महिला बच्चे बुजुर्ग बेताब हो गया। धर्मगुरु ने पीछे की तरफ लगी विंड स्क्रीन से समाजबंधुओं को दीदार आशीर्वाद दिया। रेलवे सुरक्षा बल आलोट पुलिस प्रशासन बुरहानी गार्डन आलोट नजमी जमात जनाब शेख युसूफ अली कागज़ी मन्दसौर वाला व्यवस्था मे रहे ।
Post a Comment