अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । बीती रात थांदला में बारिश आफत बनकर आई मां पद्मावती नदी का रूप देखने लायक था । थांदला के बुजुर्ग लोग बताते हैं कि करीब 40 वर्ष पूर्व इतनी भयानक नदी आई थी वैसी ही नदी इस बार आई पूरे थांदला शहर में पानी ही पानी हो गया पद्मावती नदी ने निचली बस्तियों में खौफनाक रूप दिखाया वह जबरदस्त नुकसान किया वार्ड नंबर 11 एवं वार्ड नंबर 12 में वहां बहुत नुकसान हुआ है जैसे ही नदी में पानी बड़ा शासन की ओर से एसडीएम तरुण जैन एवं एसडीओपी राठी एवं सीएमओ पप्पू बरिया अपनी पूरी टीम को लेकर निचली बस्ती पीर साहब गली पहुंचे एवं वहां पर करीब 20 से 25 घरों को खाली करवाया इस कार्य में हुसैनी कमेटी एवं निजामी कमेटी के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया।
पीड़ित परिवारों को इतनी भयंकर नदी में से निकाला एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचा नाले के पास लखन डोली का घर एवं गोलू लहसुन वाला एवं गुरुद्वारा लाइट के खंभे डीपी किसी को नदी में नहीं छोड़ा मकान के ऊपर से करीब 10 फीट ऊपर से पानी निकल गया प्रशासन की सत्रकता एवं स्थानीय लोगों की मदद से किसी की जान नुकसान नहीं हुआ लेकिन घरों पर रखा सारा सामान नष्ट हो गया एवं नदी बहा कर ले गई इतना नुकसान हो गया पर बड़े शर्म की बात है कि एक भी जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार की खबर लेने नहीं आया यहां तक की वार्ड नंबर 11 एवं वार्ड नंबर 12 का पार्षद ने भी पीड़ित परिवार से मिलना उचित नहीं समझा तो अच्छा हुआ कि पद्मावती नदी का इतना भयंकर रूप दिन में देखने को मिला अगर यह नदी रात में आती तो कई लोगों की जान का नुकसान हो सकता था पीड़ित परिवार से हमारे संवाददाता का कादर शैख एवं युवा पत्रकार इमरान खान जब मिले तो उन्होंने बताया है कि सारा सामान नष्ट हो गया है यहां तक की घर में रखा अनाज आटा दाल समान सभी नष्ट हो गया एवं सभी सामान नष्ट हो गया कुछ भी नहीं बचा जो फोटो में दिखाया जा रहा वहां पर कभी घर हुआ करता था आज वहां पर कुछ भी नहीं बचा केवल मलबा एवं टूटा हुआ मकान बचा है शासन से निवेदन है कि टूटे हुए मकान एवं समान का सर्वे करवाकर पीड़ित परिवार की मदद करें पीड़ित विधवा समा बहन ने बताया है कि मेरे घर में अंदर कुछ भी समान नहीं बचा सब सामान खराब हो गया एवं घर के अंदर कमर कमर पानी भर गया है एवं पूरे घर का सामान नष्ट हो गया है एवं उनके घर का कमाने वाला कोई भी नहीं है वह ही मजदूरी करके अपने घर एवं परिवार का गुजारा करती थी वह भी नदी सब अपने साथ बहा कर ले गई एवं सारा सामान नष्ट हो गया शासन से निवेदन है कि इन्हें जल्द से जल्द मदद करें ।
Post a Comment