Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने गुरुवार के रोज मेघनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुवाली, रामपुरा,दोतड के प्राथमिक शाला व स्कूलों में कॉर्पियो का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परीक्षा के प्रति सजग रहें  शिक्षा से ही विकास संभव है। नियमित विद्यालय आए व अनुशासन का पालन कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो। थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया इन दिनों स्कूली विद्यार्थियों के शेक्षणिक विकास के लिए विधायक अब अपने विधानसभा क्षेत्र में सजग है। नियमित भ्रमण कर स्कूली बच्चों के हाल व पढ़ाई गुणवत्ता हेतु महत्वपूर्ण टिप्स भी दे रहे हैं।  समृददा खनिज माइनस के सौजन्य से सभी विद्यार्थियों को कक्षा पहली से आठवीं तक जरूरत के हिसाब से कापियां सेट प्रति विद्यार्थियों को वितरित की ‌ इस अवसर पर अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा खदान के राक फास्फेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर ने शिक्षा व स्वास्थ विकास की बात कहते हुए शिक्षा को विकास की रीढ़ बताया।भु वैज्ञानिक सुक्षात निकम ने विद्यार्थियों के सहयोग की बात कहते हुए उन्हें व्यसन मुक्त रहने की बात भी कही ‌ । 

इस अवसर पर रामपुरा सरपंच कालू भाई भूरिया रामपुरा सरपंच कालू भाई केलकुआं के दिनेश भाई भूरिया सहीत पंच सरपंच ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  विधायक भुरिया व माइनस के अधिकारियों ने राक फास्फेट माइनिंग लिमेटेड द्वारा संयुक्त रूप से उक्त कॉपी वितरण का आयोजन किया गया । कापियां पाकर दूर अंचल के बच्चों में अपूर्व उत्साह है। माइनस लिमेटेड समृदा के शिक्षा समर्थित उक्त प्रयास की क्षेत्र वासी सराहना कर रहे हैं। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post