Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट।

आलीराजपुर । विद्यालय तक साइकिल से पहुंचा जा सकता है लेकिन जीवन की ऊंचाइयों के लिए ज्ञान की आवश्यकता होती है। जैसे हम शिक्षा के द्वारा जीवन को अधिक उन्नतिशील  बनाना चाहते है तो ज्ञान के साथ हमें अनुभव से भी सीख लेने की आवश्यकता होती है।

उक्त कथन जिला पंचायत अलीराजपुर की अध्यक्षा श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान ने कही । विद्यालयों के संयुक्त कार्यक्रम साइकिल वितरण समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सभी को एक लक्ष्य निर्धारित कर अपना उद्देश्य तय करना होगा। इसके लिए कड़ी मेहनत को आवश्यक बताया। साथ ही उन्होंने बच्चों में तंबाकू और सिगरेट जैसी घातक बुराइयों से दूर रहने की बात भी कही।  सभी के आयुष्मान कार्ड  बनाने की अनिवार्यता के तेज प्रयास किये जाने को भी कहा ।  छात्रों को  पेसा एक्ट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की ।

स्थानीय साईं मंदिर परिसर स्थित सेवा सदन में आयोजित पांच विद्यालय के सयुंक्त कार्यक्रम में बालक व कन्या शा उ मा विद्यालय नानपुर सहित, हाईस्कूल राजावाट, खारकुआ एवं फाटा स्कूल के  250 से अधिक छात्र व छात्राओं को मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त साइकल का वितरण किया गया ।इस अवसर पर आयोजित सभा में स्वागत उधबोदन नानपुर प्राचार्य बीएस कनेश ने दिया व संस्थागत प्रतिवेदन राजावाट प्राचार्य शरद क्षीरसागर ने दिया। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष मेहरसिंह ,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मानसिंह तोमर ,भाजपा जिला मंत्री मेहताबसिंह कनेश, नानपुर सरपंच सकरी समरथ सिंह मौर्य, मोरासा सरपंच राजू सिंह,सेजगांव सरपंच सहित वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर गुप्ता, कैलाशचंद्र वाणी,ओम प्रकाश नागर, जितेंद्रप्रसाद वाणी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलवंत कनेश, मुकेश वाणी पूर्व सरपंच समरथ मौर्य, सावन मारू, तेजमल माली,भलसिंह रावत उपस्थित थे ।आयोजन में प्राचार्य जगदीश एस्के, ज्ञानसिंह चौहान सहित सीएससी व विद्यालय का स्टाफ ,पालक गण व ग्रामीण सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप क्षीरसागर ने व आभार खरकुआ प्राचार्य प्रदीपसिंह किराड़ ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post