अग्रि भारत समाचार से शब्बीर मर्चेंट की रिपोर्ट ।
नानपुर। अलीराजपुर जिले के नानपुर निवासी समाज सेवी अनिल कमलेश मनीष के पिता सेवानिवृत्त अध्यापक रतनलाल गणपतसा वाणी का निधन हो गया। वे समाज की गतिविधियों में हर कार्यक्रम में शामिल होकर एक हर समाज के वर्ग के साथ भाई चारे व शांत स्वभाव के धनी थे। गांव में वे काका के नाम से जाने जाते थे। दो दिन पूर्व तबियत ख़राब होने पर बड़वानी में ईलाज के दौरान गम्भीर हालत में होने से इंदौर रेफर किया गया था। जिनका बुधवार रात्रि करीब 10.30 बजे इंदौर मे निधन हो गया। नानपुर में खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर श्रधांजलि देने के सिलसिला शुरू हो गया। 10 बजे नानपुर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों और समाजजनो ने शामिल होकर अंतिम विदाई दी।
Post a Comment