अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। थांदला कृषि उपज मंडी ने आज प्रभावी कार्यवाही करते हुए बिना अनुज्ञा परिवहन हो रहे ट्रक को पकड़ा। जानकारी देते हुए मंडी सचिव लक्ष्मी गामड़ ने बताया कि सिहारे ट्रेडर्स मण्डला (मध्यप्रदेश) से 401.70 टन फुहाडिया का माल जिसकी अनुमानित लागत 10 लाख 24 हजार 335 रुपये बताई गई है, राजस्थान पासिंग ट्रक क्रमांक आरजे 03 जिए 5611 में भरकर अल्टरनेचर इंडस्ट्रीज वातवा अहमदाबाद, गुजरात जा रहा था। मुखबिर की खबर मिलने पर थांदला कृषि उपज मंडी इंस्पेक्टर प्रेमसिंह हिहोर द्वारा स्थानीय शनि मंदिर के निकट सुतरेटी चौराहे पर पकड़ा गया व मंडी प्रांगण में लाकर उसके कागजातों की जाँच की। ये माल बिना अनुज्ञा के परिवहन हो रहा था इस पर मंडी नियमों के अनुसार अनुज्ञा राशि के पाँच गुना पेनल्टी (81 हजार 800 रुपये) लगाई जा रही है। वही उन्होनें पत्रकारों से कहा कि मंडी परिक्षेत्र के अधीन समस्त माल परिवहन की निरंतर जाँच की जा रही है एवं माल के बिना अनुज्ञा या अवैध परिवहन पर शासन के नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।इस कार्यवाही में मंडी सचिव लक्ष्मी गामड़, इंस्पेक्टर प्रेमसिंह हिहोर के अलावा पंकज राठौड़, हर्षित यादव, सुरेश मुजाल्दा, मांगीलाल मेड़ा का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment