अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।
अलीराजपुर । ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री के महाकाल दर्शन के लिए अल्प प्रवास पर उज्जैन आगमन के अवसर पर उनका स्वागत समारोह कृषि आदान विक्रेता संघ के जिला कार्यालय दौलतगंज उज्जैन पर आयोजित किया गया एवं उन्हें महाकाल का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। अपने उद्बोधन में श्री कलंत्री ने बताया कि कीटनाशक विक्रेताओं के लिए 12 सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि जो आगामी 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रही है उसे बढ़ाने के लिए संगठन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और उम्मीद है कि इस अवधि को 1 या 2 साल का बढ़ाने सम्बंधित गजट जल्द ही जारी हो सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रांतीय सचिव संजय रघुवंशी, जिलाध्यक्ष लेखराज खत्री, उपाध्यक्ष जवाहर जैन, कोषाध्यक्ष मोहन राचवानी, धर्मेश कटारिया , हरीश निर्वाणी, राहुल बजाज , दिलीप चन्द्रवंशी रंगवासावाला, हरिसिंह पंड्या, धवन महेश्वरी, पवन जैन,रमाकांत शर्मा सहित अनेक व्यापारी गण उपस्थित थे।
Post a Comment