Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।

नानपुर । वीर दुर्गादासजी राठौड़ भागवत समिति के तत्वावधान में 16 सितंबर काे राठौड़ धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का  प्रारम्भ।  दुर्गादास राठौड़ भागवत समिति नानपुर के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 16 सितम्बर शुक्रवार प्रारम्भ। कलश यात्रा  प्रातः 10 बजे से  स्थानीय राम मंदिर से भागवत समिति के द्वारा कलश यात्रा निकाली जावेगी। राठौड़  समाज अध्यक्ष बंसीलाल (गबु जी) राठौड़ ने बताया कि पंडित श्री आयुष कृष्ण नयन जी महाराज श्री यमनोत्री धाम उत्तराखंड के मुखरविंद से पहली बार नगर में भागवत कथा का आयोजन को लेकर समाज जन, श्रद्धालुओं में उत्साह है। दुर्गादास राठौड़ भागवत समिति  के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 16 सितम्बर शुक्रवार को प्रारम्भ होगा।स्थानीय राम मंदिर से दुर्गादास राठौड़ भागवत समिति के द्वारा कलश यात्रा निकाली जावेगी। कलश यात्रा प्रातः 10 बजे से स्थानीय राम मंदिर से प्रारम्भ होते हुए राठोड़ धर्मशाला पहुंचेगी।  कलश यात्रा मे ढोल,तासे ,बेड बाजे ,बग्गी ,पूषवर्षा के साथ कलश यात्रा का विशेष आकर्षण रहेगा। कथा दोप 1 बजे से 4 बजे तक रहेगी, इसआयोजन को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूर्ण चुकी है। इस मौके पर समाजजन युवा संघठन, महिला मंडल और ग्रामीणजनों का विशेष सहयोग रहा। भागवत कथा में श्री वीर दुर्गादास राठौड़ भागवत समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समिति के सदस्य ने बताया कि राठौड़ धर्मशाला में 16 सितंबर शुक्रवार से 22 सितम्बर तक अपने पितृों कि स्मृति में हो रही श्रीमद‌् भागवत  कथा का आयोजन रखा गया। जिसके मुख्य यजमान राहुल राजेंद्र राठौड़ एवं नारायण कवलजी राठौड़ परिवार रहेगा, आयोजन के लिए नगर एवं आसपास के क्षेत्र मे भागवत समिति व महिला मंडल के द्वार सर्व समाजजनओ को घर घर जाकर निमंत्रण पत्रिका बाटी गई है साथ हि कथा मे पधारने का निवेदन किया । आजयोजक,निवेदनकर्ता दुर्गादास राठौड़ भागवत समिति नानपुर ने नगर के समाज्जन व आसपास के क्षेत्र से निवेदन करते हुए कहा की इस श्राद पितृ पक्ष मे होने  विशाल भव्य और दिव्य भागवत कथा मे शामिल होने का आग्रह किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post