Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई बोहरा की रिपोर्ट

जोबट । बीजेपी के 15 और कांग्रेस के 13 उम्मीदवार  मैदान में , नगर परिषद  जोबट के 15 वार्ड मैं पार्षद चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने लम्बे  इंतज़ार के बाद अपने अपने उमीदवारों की सूची जारी की जिसमें कांग्रेस ने 13 उम्मीद वार और , भाजपा ने 15 प्रत्याशी की घोषणा की सूची जारी की कांग्रेस ने दो वार्ड में अपने उम्मीदवार नहीं उतरे जिससे बीजेपी को वाकओवर मिला सूची जारी  होने के तुरंत बाद दोनों प्रमुख पार्टी अपने रूठे प्रत्याशी को मनाने मे लगे रहे  गुरुवार 3 बजे तक , नाम लेने का ही समय था जिसमें कई उम्मीद वार ने फॉर्म खींचकर समर्थन दिया और कुछ  उम्मीदवार को टिकेट नहीं मिलने से निर्दलि चुनाव लड़ने का मन बनाया और 18 उम्मीदवारो ने अपना नाम वापस लेकर अपनी पार्टी को समर्थन दिया । 


बीजेपी - कांग्रेस ने की अपने उम्मीदवारों की सूची जारी


भाजपा प्रत्याशी 


वार्ड 1 से सपना संदीप जैन

वार्ड 2 से अकबर मसिद  खत्री वार्ड 3 से शेहनाज़ फेरोज़ खान वार्ड 4 से पायल राहुल देसला वार्ड 5 से दीपेश नंदकिशोर वाणी वार्ड 6 से उमा सुरेश चंद्र राठौड़ वार्ड 7 नितेश ओम प्रकाश अग्रवाल  वार्ड 8 से रमिला दीपक चौहान  वार्ड 9 से आकांक्षा चौबे वार्ड 10 से अमृतलाल राठौड़ वार्ड 11 से फरीद शैख़ वार्ड 12 से सोहलाल डूडवे वार्ड 13 से इंदिरा जॉन्सन वार्ड 14 से मगन सिंह डावर वार्ड 15 से राहुल इमानवेल ।

कांग्रेस प्रत्याशी 

वार्ड 1 गीता नरेंद्र सोलंकी वार्ड 2 से उसमान याकूब खत्री वार्ड 3 से शकीला इरशाद मकरानी वार्ड 4 से नजमा गुलाम मोहम्मद वार्ड 6 से अनिता किशोर वाणी वार्ड 7 से रितेश अगाल वार्ड 8 से खुशबू नरेंद्र बघेल वार्ड 9 से विनीता नितिन बघेल वार्ड 10 से आकाश उपाध्याय  वार्ड 11 से रघुनंदन शर्मा  वार्ड 12 से सुनील खेड़े वार्ड 14 से सूर्य प्रताप सिंह  वार्ड 15 से संजय फिलिमोन दोनों ही दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post