मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
भोपाल । दाऊदी बोहारा समाज द्वारा सामाजिक जगरुकता अभियान जारी है, जिसके चलते समाज के पर्यावरण सम्बन्धी निकाय , बुरहानी फाउंडेशन और सामाजिक कल्याण शाखा, प्रोजेक्ट राइज़ के माध्यम से आज 17 सितंबर को भोपाल शहर मे समाज द्वारा जुमेरती मार्केट में सफाई अभियान हुआ, जिसमे इलाक़े के घरों और दुकानों पर पर्यावरण के प्रति एकजुट होने की अपील की गई और सफाई सम्बंधित साधनो को वितरित किया गया ।
इस अवसर पर हमारे साथ एडीएम भोपाल संदीप करकटा व एसडीएम जमील खांन शामिल हुए । भोपाल मे समाज के पी आर ओ प्रतिनिधि इब्राहीम अली दाऊदी ने बताया की आज बोहरा समाज विशेष तौर पर दुकानों मे डस्टबिन भी वितरित करेंगे और स्वच्छता का संदेश भी देंगे इस बार भोपाल को नंबर एक पे लाना है तो सबको मिलजुलकर स्वच्छता के प्रति अपना योगदन देना होगा | स्वच्छता कार्यक्रम को समाज द्वारा भोपाल आमिल साहब शेख ज़ोहैर भाई शाकिर साहब के नेतृत्व मे किया गया
Post a Comment