अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर। अखबारो के पत्र संपादक के नाम स्तंभ में पत्र लिखने वाले पत्र लेखको की संस्था प्रांतीय पत्र लेखक मंच के 40 वे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर मंच का पुर्नगठन कर नया स्वरूप प्रदान करने की प्रक्रिया के तहत मंच की सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रेस क्लब इंदौर स्थित ज्ञान की देवी मां सरस्वती माता मंदिर में माल्यार्पण व पूजा के बाद प्रारंभ किया। यह जानकारी देते हुए मंच के संस्थापक सुशील कलमेरी व मीडिया प्रभारी बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया की प्रथम सदस्यता पत्रक श्री अनिल कुमार जैन ने अंकित किया। प्रांतीय सचिव दिनेश तिवारी उपवन एवं सदस्यता प्रभारी श्री राजेश नीमा ने बताया की सदस्यता अभियान प्रदेश स्तर पर शुरू हो चुका है। समाचार पत्रों व पत्रिकाओ में संपादक के नाम पत्र लिखने वाले सभी पत्र लेखक उत्साह के साथ मंच की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। सदस्य बनने के लिए 98270 12729 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अमृतलाल मारु व आशिक हुसैन ने बताया की अतिशीघ्र मंच का प्रांतीय स्नेह सम्मेलन इंदौर में आयोजित होगा इसमें बड़ी संख्या में प्रदेश स्तर से पत्र लेखक शामिल होंगे इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
Post a Comment