अग्रि भारत समाचार से कुतुबुद्दीन बोहरा की रिपोर्ट
बरझर । नगर में दिनांक 15,09,22 गुरुवार को अलीराजपुर जिले के भाबरा ब्लॉक के ग्राम बरझर में स्थान-बोहरा जमात खाने पर JSI के सहयोग से M-rite प्रोग्राम के अंतर्गत MPVHA संस्था के द्वारा कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे (90) लोगो को बुस्टर डोज लगाया । कैम्प के आयोजन में ग्राम पंचायत के सरपंच व बोहरा समाज के सदर हुसैनी भाई के द्वारा सहयोग किया गया। इस केम्प में MPVHA संस्था से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रुखसार शेख ,क्लस्टर कोऑर्डिनेटर रमेश मईड़ा ,CHO अंकित बारीया ,ANM कला डावर, MPW नरेंद्रसिह रावत , आशा सुपरवाइजर कांता बघेल व आशा कार्यकर्ता रेखा डामोर उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बुखार का वायरल भी चल रहा है। इस अवसर पर कैंप में दाऊदी बोहरा समाज के मोइज़ भाई बरियावाला, साकिर भाई वरझर वाला, हुसेनी भाई कसीदवाला, अब्बासी भाई बरियावाला, काईदभाई बरियावाला ओर अन्य बोहरा समाज के लोगों ने बूस्टर भी लगवाए है ।
Post a Comment