अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट
अलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर से राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी में आदिवासी स्वतन्त्रता सेनानी के सम्मान में "स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी नायको के योगदान" पर प्रदर्शनी ओर संगोष्टि का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में मुख्य अथिति के रूप में मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय मांगू भाई पटेल को NLIU की होनहार छात्रा प्रगति नवलसिंह मंडलोई (नानपुर )ने अलीराजपुर जिले की पहचान में बाबा पिथोरा चित्र कला स्मृति चिन्ह के रूप में भेट की । अलीराजपुर जिले के नानपुर की ग्रामीण छात्रा प्रगति नवलसिंह मंडलोई ने भोपाल यूनिवरसिटी में होने वाले कला प्रदर्शनी में आदिवासी समाज के देवता बाबा पिथोरा जो कि आदिवासी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है , जिसमें अपनी खेत से नई फसल आने पर नए धान से बाबा पिथोरा का पूजन किया जाता है । उन पूजनीय बाबा का चित्र बनाकर माननीय राज्यपाल को सस्नेह स्मृति स्वरूप भेंट किया। चित्र कला में निपुण एव होनहार छात्रा प्रगति मंडलोई ने नानपुर ग्राम सहित जिले का नाम इस विधा में रोशन किया । होनहार छात्रा प्रगति के प्रति माता पिता सहित सभी समाज जनों ने खुशी जाहिर करते हुए उज्ववल भविष्य की कामनाये की।
Post a Comment