Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला। नगर में इन दिनों चुनावी माहौल गर्म है ऐसे में देर रात तक नगर के मुख्य चौराहों पर नगरजन दिखाई दे सकते है। ऐसे में चोर, बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि देर रात जब बारिश के मौसम में नगर के रिहायशी इलाके के वार्ड क्रमांक 4 सुभाष मार्ग में अज्ञात बदमाशों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक घर सुना था एवं दूसरे घर में लोग गहरी नींद में सो रहे थे। ये घर असगर भाई कालीदेवी एवं इमरान कालीदेवी के है, जिन्होंने पुलिस थाना थांदला में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दोनों ने बताया कि बदमाश किचन की खिड़की निकाल कर घर के अंदर घुसे वह घर में रखी दुकान की सिल्लक तकरीबन 15 हजार रुपए चोरी कर ले गए वही अन्य पूरे घर का सामान बदमाशों ने बिखेर दिया है। समीप के ही उनके भाई असगर भाई काली देवी के घर में छत पर से घुसे, पूरे घर का सामान तिजोरी आदि से करीब 35 हजार रुपए नकदी एवं तीन अंगूठियां सहित अन्य सामान ले भागे। पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाते हुए निकट में लगे सीसीटीवी के फुटेज देख चोरों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान ने कहा कि चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है, बहुत जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post