अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । भारत देश की आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2022 मे भारत देश के स्वतन्त्रता की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दाऊदी बोहरा समाज ने शुक्रवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जनाब आमिल साहब शेख मुर्तज़ा भाई राधनपूर वाला अंजुमन ऐ जमात और समाज की विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों एवं सदस्य स्काउट बैंड के साथ अनुशासित कदम ताल कर हिंन्दुस्तान जिंदाबाद के नारो के साथ भारत माता की जय का जयघोस कर रहे थे सफेद पोषक और तिरणगो के साथ समाज जन बोहरा मसजिद से नगर के पर्मुख् मार्ग से होते हुए बोहरा मस्जिद प्रस्तान कीया गया ।
Post a Comment