अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में थांदला में मुस्लिम समाज द्वारा पूरे नगर में रैली निकाली रैली में युवा बुजुर्ग बच्चे दो पहिया वाहन पर सवार होकर अपने वाहन पर देश का झंडा एवं पीछे बैठने वाले के हाथ में तिरंगा लेकर रैली निकाली गई रैली गौसिया जामा मस्जिद से होती हुई गांधी चौक कुमार मोहल्ला पिपली चौराहा आजाद चौक मठ वाला कुआं पुरानी पोस्ट ऑफिस होती हुई नूरी गार्डन पहुंची रैली में युवा बच्चे बूढ़े सभी हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय के नारों से हर गली मोहल्ला गूंज उठा रैली का कई जगह स्वागत किया गया नूरी गार्डन में मौलाना इस्माइल बरकाती एवं कादर खान ने संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदुस्तान की आन बान शान के खातिर अपनी जान तक देने को तैयार हैं ।
एवं आज हमें बड़ा गर्व है कि आज हम सब मिलकर अमृत महोत्सव मना रहे हैं इस अवसर पर यह थे उपस्थित गुलाम कादर खान मौलाना इस्माइल कादरी हाजी अब्दुल समद एडवोकेट सलीम खान फ़रजमान खान हाजी शाहिद निजामी हाजी कल्लू बाबा राजा भाई छोटी मस्जिद के मौलाना साहब कुद्दूस शेख वसीम रजा हाजी सईद भाई मुख्तियार खान हाजी अब्दुल हक साजिद शेख वसीम शेख पत्रकार सुरक्षा समिति जिला अध्यक्ष कादर शेख पत्रकार इमरान खान पत्रकार जावेद खान पत्रकार शाहिद खान शाहिद जेनब शहादत खान रजा शेख आदि उपस्थित थे पीर साहब गली में पार्षद अफसाना बी शैख़ ने रैली में से आए युवाओं का स्वागत किया एवं हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए ।
Post a Comment