Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।

अलीराजपुर । जिले के सबसे बड़े ग्राम नानपुर में पिछले 6 महीनों से भी ज्यादा समय से भारत संचार निगम लिमिटेड की दूरसंचार सेवाएं फेल है। नानपुर को लगता है कि बीएसएनएल के अधिकारियों ने लावारिस छोड़ दिया 6 महीनों से बंद पड़े मोबाइल टावर को चालू करने की किसी ने सुध तक नहीं ली मोबाइल टावर बंद होने की वजह से कई व्यापारी वर्ग एवं स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने अपनी सिम पोर्ट करवा कर अन्य सर्विस में चले गए सरकार डिजिटल युग की बात करती है लेकिन बीएसएनएल के अधिकारी झूठ बोलने से बाज भी नहीं आते हैं इसका मतलब यह है कि कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधियों का ध्यान वनवासियों की इस समस्या की ओर नहीं है!


जिला अभियंता झाबुआ 

सी. एस. चौहान का का कहना है नानपुर  मोबाइल टॉवर का हार्डवेयर खराब है जो रिपेयर होने के लिए इंदौर गया हुआ है आ जायेगा तो सुधार कर दिया जाएगा ।



अलीराजपुर SDOT गणेश चौहान का कहना है कि  नानपुर मोबाइल टावर का OFC कटा हुआ है जो रिपेयर कर दिया जाएगा । दोनों दोनों अधिकारियों द्वारा अलग- अलग जानकारी का मतलब यह है कि किस तरह से या डिजिटल युग के सपनों पर पानी फेर रहे हैं ।

चर्चा तो ये भी है की कही प्रायवेट मोबाइल कंपनी से BSNL अधिकारियो की सांठगांठ तो नही हे?? ।

Post a Comment

Previous Post Next Post