Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिर्पोट।

नानपुर । नानपुर क्षेत्र के जागरूक युवा और सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा हमेशा नयी पहल कर सामाजिक संदेश दिया है,चाहे वो कोरोना जैसी महामारी के वक़्त हो या अन्य विपरीत, जरूरतमंद परिस्थिति मे हमेशा तैयार रहने वाले क्षेत्र के जागरूक सामाजिक युवाओं ने सबका दिल जीता है। वर्तमान मे आदिवासी अंचल मे शादिया चरम पर है, बारिश भी दस्तक दे रही है ऐसे मे लोगो को एक जगह एकत्रित करना मुश्किल काम है किन्तु जिले के ऐसे ही कुछ युवाओं ने व्यस्ततम समय मे भी फिरसे एक सामाजिक आव्हान कर रक्तदान शिविर का आयोजन रख दिया है जो 5 जून पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे अपने प्रिय मित्र स्वo राकेश भवर और आदित्य(लाला)जायसवाल की स्मृति मे दोस्तों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन करने का फैसला किया है। रविवार 10 बजे से ये शिविर सांई मंदिर नानपुर मे शुरू होगा जो लगभग  2-3 बजे तक चलेगा। इस हेतु जिम्मेदारी नानपुर क्षेत्र के सभी जागरूक युवा,साई सेवा समिति, आदिवासी समाज के जिम्मेदारो ने ली है..

आयोजन के प्रमुख नितेश अलावा ने बताया की अभी तक 40 से अधिक युवा जो 5 जून को रक्तदान कर अपने दोस्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनका दिया ये रक्तदान जरूरतमंद को देंगे जिनसे किसी के जीवन की रक्षा हो सके, इनके द्वारा बताया गया की हमारे दोनों स्व o मित्र बहुत ही सामाजिक विचारधारा वाले थे सभी वर्ग के हितार्थ उनकी सोच को क्षेत्र मे पंहुचाकर उनकी अमिट छाप छोड़ने हेतु ये आयोजन किया जा रहा है साथ ही उनकी स्मृति मे साई मंदिर प्रांगण मे 5 फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया जायेगा।

श्री अलावा ने बताया की साई सेवा समिति, टीम रक्तदूत, और आदिवासी समाज के बैनर तले वो 2015 से सतत रक्तदान के क्षेत्र मे कार्य करते आरहे है उनकी टीम द्वारा  गुजरात, के दाहोद, बड़ोदा, बोडेली, उदयपुर, से लेकर मध्यप्रदेश के लगभग सभी शहरो मे जरूरत मंदो को वहा मौजूद युवाओं के माध्यम से रक्त उपलब्ध करवाते रहे है।

सेवा के अवसर को हम एक फोन लगाने से चूक जाते है और किसी की जिंदगी का फैसला हो जाता है, इसलिये हमें ऐसे अवसर को लाभ उठाकर किसी की मदद करना चाहिए। नानपुर क्षेत्र मे कोरोना काल मे ऑक्सीजन सिलेंडर, कोरोना किट उपलब्ध करवाना पुरे जिले मे क्रन्तिकारी कदम था जिसमे राकेश भवर की स्मृति मे एक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर चंद्रभान बारिया, स्वo आदित्य जायसवाल, निलेश परमार, अंकित किराड़, रोहित राणा, रोहित रावत,राहुल कनेश,रिजवान शेख द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। रक्तदान शिविर हेतु साई सेवा समिति के सेवादार तरुण राठौर,प्रदीप क्षिरसागर, गणपतसिँह चौहान,विकास चौहान, आदिवासी समाज के सभी कार्यकर्ता और टीम रक्तदूत नानपुर,अलीराजपुर अधिकतम संख्या मे रक्तदान करवाने हेतु प्रयासरत है और युवाओं से अपील कर रहे है ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी भी मदद की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post