Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट












इंदौर। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव और सक्रिय समाजसेवी श्रीमती जमीला जालीवाला को वार्ड नम्बर 73 लक्ष्मण सिंह चौहान वार्ड से पार्षद पद के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की मांग उनके समर्थको और क्षेत्रवासियो ने की है। जमीला जालीवाला समर्थक मित्र मंडल ने कांग्रेस आलाकमान से मांग की है कि समाज सेवा के क्षेत्र मे अत्यंत सक्रिय जमीला बहन मिलनसारिता और सुमधुर व्यवहार के कारण बोहरा समाज सहित सभी समाजो मे लोकप्रिय है। समय समय पर जरूरत के समय तत्परता से जन सेवा के काम मे उपलब्ध रहती है। कोरोना काल मे विपत्ति के समय परेशान रोगीयो को चिकित्सा सहायता तत्परता से उपलब्ध कराई, और रोगियो को राहत उनके घर तक पहुंचाने मे मदद की। रतलाम के औद्योगिक घराने की सुपुत्री होने के उपरांत समाज के हर वर्ग के लिए जमीला बहन हमेशा सुलभ रही। यही कारण है कि रतलाम नगर निगम चुनाव मे कांग्रेस उम्मीदवार के रूप मे भारी बहुमत से जीतने वाली महिला थी। उनकी सक्रियता की वजह से रतलाम नगर निगम मे सचेतक व अन्य समितियो के प्रभारी के रूप मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज सेवी के रूप मे रोटरी, रोटरेक्ट और इंटरेक्ट क्लब के माध्यम से पीड़ित और ज़रूरतमंदो की सेवा मे अग्रणीय रही। वाणिज्य और विधि स्नातक जमीला बहन महिलाओ मे शिक्षा की पक्षधर रही है, और श्रीमती प्रियंका गांधी के मंत्र "लड़की हूं, लड़ सकती हूं।" की प्रबल समर्थक है। उनकी शिक्षा क्षेत्र मे रूचि के कारण विश्वविद्यालय सहित अनेक विद्यालयो ने अपने प्रबंधन मे सक्रिय जिम्मेदारी दी है। राज्य शासन की अनुशंसा पर राज्यपाल द्वारा नामित देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर की एक्जीक्यूटिव कमेटी (सिनेट) की सदस्य रही। दाउदी बोहरा समाज मे सक्रियता की वजह से धर्मगुरु सैयदना साहब की एक समर्पित सिपाही व अनुयायी के रूप मे अग्रणी भूमिका निभाती है। जमिला जालीवाला समर्थक मित्र मंडल ने मध्यप्रदेश कांग्रेस आलाकमान से मांग की है कि आज के वातावरण मे हर तरह से सक्षम जमीला बहन को यदि वार्ड नम्बर 73 से उम्मीदवार बनाया गया तो, न केवल दमदार उम्मीदवार होंगी। अपितू उनकी विजयश्री भी निश्चित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post