अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । नगर परिषद द्वारा स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव दौड़ेगा मध्य प्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश बड़े धूमधाम से मनाया, जिसमें अपने शहर, गली ,मोहल्लों को स्वच्छ बनाने हेतु आमजन से अपील की एवं साथ ही दौड़ का आयोजन भी प्रातः 9:00 बजे किया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर मुख्य नगरपालिका अधिकारी भरत सिंह टाक स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर इंजीनियर पप्पू बारिया, टिटिया देवदा एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही समस्त कर्मचारियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया जिसके तत्पश्चात 12:00 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा इंदौर संभाग में स्वच्छता हेतु लाइव प्रसारण के माध्यम से उद्बोधन किया गया जिसमें प्रदेश के समस्त निकायों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया लाइव प्रसारण उपरांत नगर परिषद थांदला के सफाई मित्रों का सम्मान नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं सीएमओ भारतसिंह टांक द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन यशदीप अरोड़ा ने किया किया आभार निलेश जी नागर ने माना ।
Post a Comment