Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर ।  सेवा से बढ़कर दूसरा पुनित कार्य नहीं स्वास्थ्य सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। उक्त प्रेरणा दायी संबोधन बतोर मुख्य अतिथि मेघनगर बी एम ओ शेलक्षी वर्मा ने स्नेह स्वास्थ्य शिविर के द्वितीय चरण शुभारंभ अवसर पर कहे। रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संयोजन में स्व श्रीमति सज्जन बाई वागरेचा एवं स्व मिश्रीमल जी वागरेचा की पुण्य स्मृति में उक्त शिविर आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पुजन रोटरी काल टु व चतुर्विद मंत्र वाचन कर की गई।

रोटरी क्लब के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। विशेष अतिथि के रूप में मालव हॉस्पिटल दाहोद के डा विरेन्द्र धवल पटेल ,तहसीलदार रविन्द्र चौहान   समाजसेवी सुरेश धोका,बी एम ओ डाक्टर सेलक्षी वर्मा सहित डाक्टर किशोर पडवाल समाजसेवी नीलेश वागरेचा सहित रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया सचिव महेंद्र सोलंकी भी मचासीन रहे। अपने स्वागत भाषण में निलेश भानपुरिया ने शिविर के उद्देश्य व 28 दिसंबर तक चल रहा है संपूर्ण बॉडी चैकअप फॉर 2 जनवरी को लगने वाले मल्टी मेगा कैंप व रोटरी अपना की सेवा कार्य सहित  हास्य भाव में आयोजन की रूपरेखा पर भी प्रकाश डाला। समाजसेवी निलेश वागरेचा ने सदैव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा मैं भाग्यशाली  हु की दादा दादी की स्मृति में आयोजित इस शिविर में सहयोगी छोटी भुमिका के योग्य समझा। डाक्टर धवल ने घुटने से जुड़ी समस्या बिमारी आदि के बारे में बताया । डाक्टर पडवाल ने कहा जीवन शैली खान-पान में बदलाव सहित तनाव बहुत ,बीमारियों  को जन्म देता हैं। आपने कहा स्वस्थ रहने हेतु तनावमुक्त रहें। शिविर में आएं पंजीयन कर्ता के लिए नाश्ता भोजन अटेंडर सहित निशुल्क है। उक्त शिविर में गुजरात के हड्डी रोग विशेषज्ञ निशुल्क परामर्श उपचार कर रहे हैं।पहले दिन 203  पंजीयन हुए जिसमे 25 निषुल्क एक्स-रे व 18 आयुष्मान कार्ड धारकों को घुटना एवं कुल्हा ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। उक्त शिविर में पडवाल  हॉस्पिटल मेघनगर व डॉ रेड्डी  का विशेष सहयोग रहा। सफल शिविर आयोजन पर रोटरी क्लब व वागरेचा परिवार ने मालव हिस्पिटल के डॉक्टरों को एवं रोटरी प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानीत किया। मंच संचालन डॉ अर्चना सोलंकी मधुर आवाज में की आपको बता दें कि 2 जनवरी को महावीर भवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क आर डी गार्डी सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञों द्वारा मेगा स्नेह कैंप जिसमें समस्त प्रकार की दवाइयां एवं ऑपरेशन भोजन अनजाने कि रहने व समस्त जांच सम्पूर्ण निःशुल्क किए जाना है। उक्त शिविर के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है।रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री, विनोद बाफना ,जयंत सिंघल ,मांगीलाल नायक ,पंकज रांका, महेश प्रजापति, राजेश भंडारी,किशोर नायक ,ऋषि राका ,कांतिलाल नीमा ,रविन्द्र राठोर महिला रो. चंदबाला शर्मा, प्रेमलता भट्ट,कुसुम सोलकी  सहित समाजसेवी अनूप भंडारी सलीम शैरानी,प्रकाश भंडारी ,दशरथ कट्टा ,अली असगर बोहरा,भुपेन्द्र बरमण्डलिया,निसार पठान आदि भी उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post