Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला। इतिहास में पहली बार सर्व सुविधा युक्त सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन आगामी 26 दिसम्बर 2021, रविवार को स्थानीय महाराजा होटल पर हो रहा है, प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक लगने वाले एक दिवसीय शिविर में  बड़ोदा एवं इंदौर के विशेषज्ञ डाक्टर्स अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। जानकारी देते हुए शिविर संयोजक रोटे. पवन नाहर, अध्यक्ष नीरज सौलंकी व सचिव पंकज चौरड़िया ने बताया कि इस ऐतिहासिक शिविर में जहाँ आने वाले मरीजों की लेबोरेटरी, ईसीजी, शुगर, सोनोग्राफी व एक्सरे के साथ दवाई भी फ्री दी जा रही है उसमें सभी मरीजों को रिदम हॉस्पीटल बड़ौदा के डॉ. अरविंद शर्मा (हृदय रोग विशेषज्ञ), शेल्बी हॉस्पिटल बड़ौदा के न्युरों सर्जन डॉ. नरेश डामेशा, जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जी एस अवास्या, बड़ौदा स्वास्थ्य हॉस्पिटल के डॉ. चेताली कोठीवाला (एम.डी.), डॉ . हार्दिक भोकेन (जर्नल सर्जन), डॉ. निलय कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रियांक निसार्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. मेहूल अग्रावत (छोटी आंत सर्जन), डॉ . सुरभि नियल कुमार (चर्म रोग विशेषज्ञ), एवं डॉ. मीत शाह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ . के. एल. पाटीदार (नाक , कान, गला रोग विशेषज्ञ) द्वारा उचित मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

रोटरी क्लब संजीवनी द्वारा आयोजित शिविर के लिए रोटेरियन दिनेश सौलंकी, सचिन सौलंकी ने 11-11 हजार रुपये, रोटे. राजेन्द्र व्होरा, श्रेणिक गादिया, प्रफुल्ल श्रीमाल ने 5-5 हजार रुपये, अंकित भंसाली ने एक्सरे का सम्पूर्ण खर्च उठाया है वही समाजसेवी कमलेश जैन (दायजी) मित्र मंडल ने दवाई, भोजन के साथ शेष सारा खर्च वहन करने की उदारता दिखाई है। इसके लिए सभी मरीजों के लिए शिविर स्थल के साथ ऑन लाइन पंजीयन करने के लिए  सम्पर्क उपलब्ध सुविधाएँ • सभी की जाँच फ्री- पंजीयन निःशुल्क • लेबोरेटरी की फ्री सुविधा ई . सीजी , शुगर , सोनोग्राफी , एक्सरे फ्री • सभी दवाइयों फ्री / नम्बर के चश्में फ्री दो गज की दूरी मास्क है जरूरी ROTAR • बाहर से आये मरीजों के लिए हेल्प लाइन नम्बर - 9424567444 जारी किया है वही रोटरी सदस्यों को भी अपना नाम लिखवाकर पंजीयन करवाने की सुविधा दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post