संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजराना संकुल में वेतन पारित के बावजूद शेष रहे शिक्षकों के सातवें वेतनमान की द्वितीय किश्त के एरियर्स पत्रकों पर हस्ताक्षर कर आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी ओ.पी. वर्मा ने कोषालय को भेजे । पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता श्री दिनेश परमार ने मंगलवार को बीईओ श्री ओ पी वर्मा से मुलाकात कर लंबित एरियर्स बिलों के भुगतान का आग्रह किया था , जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने तत्काल भुगतान देयको पर हस्ताक्षर कर स्वीकृति उपरान्त कोषालय को भेज दिए । श्री परमार ने बीईओ श्री ओ पी वर्मा को संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया वही उन्होंने विकास खंड में एरियर भुगतान से शेष रहे अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शीघ्र भुगतान का आग्रह किया है। जिलाध्यक्ष दिनेश परमार के साथ संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री अमित सक्सेना, श्री अनवर खान सहित श्री सिद्धार्थ जोशी भी उपस्थित थे ।
Post a Comment