संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । दिनांक 21 दिसंबर को प्रेस क्लब इंदौर परिसर में मध्य प्रदेश पत्र लेखक मंच का प्रांतीय सम्मेलन हुआ।इस सम्मेलन में दसई (धार )के पत्र लेखक अमृतलाल मारू 'रवि' को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही बड़नगर नगर के सुप्रसिद्ध कवि लेखक और नई दुनिया समाचार पत्र से बरसों से जुड़े हुए दिनेश तिवारी 'उपवन' को सर्वानुमति व सम्मान के साथ प्रांतीय सचिव नियुक्त किया गया ।इस पुनीत अवसर पर मध्य प्रदेश के नामचीन लेखक रविंद्र नारायण पहलवान इंदौर सुप्रसिद्ध पत्रकार और लेखक रमेश मंगल इंदौर बुरहानुद्दीन शकरूवाला इंदौर सुशील कलमेरी ,इंदौर भाई प्रीतम लखवाल, इंदौर ,भाई साजिद अली जी इंदौर भाई राजेश नीमा इंदौर भाई दिलीप नीमा इंदौर राकेश प्रजापति इंदौर आशिक भाई इंदौर मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री मारू के अध्यक्ष और दिनेश तिवारी 'उपवन' के प्रांतीय सचिव नियुक्त होने पर मध्य प्रदेश के अनेकों पत्र लेखकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें आत्मीयता से धन्यवाद प्रेषित किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रांतीय अध्यक्ष श्री अमृतलाल मारू दसई और भाई दिनेश तिवारी उपवन मिलकर पूरे प्रदेश में पत्र लेखकों का जिला स्तर पर मनोनयन करेंगे और आगामी एक-दो माह के बाद धार या मनावर में पूरे प्रदेश के पत्र लेखकों का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी संस्थापक सदस्य सुशील कलमेरी, बुरहानुद्दीन शक्रुवाला और राजेश नीमा ने दी।
Post a Comment