Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अब्बास भाई बोहरा की रिपोर्ट

बामनिया । मामा बालेशवर दयाल पुण्य तिथि समारोह राजस्थान गुजरात व मध्यप्रदेश के भीलानचल से समर्थकों की पदयात्राए बामनिया पहुची। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद मामा बालेश्वर दयाल की 23 वी पुण्यतिथि समारोह 26 दिसंबर 2021 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से भील आश्रम, बामनिया जिला झाबुआ मध्य प्रदेश में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री फतेह सिंह थे। अध्यक्षता समाजवादी नेत्री एवं मामा जी की अनुयायी मालतीदेवी ने करी। श्रद्धांजलि सभा को राजस्थान गुजरात व मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ राष्ट्रीय नेता ने संबोधित करा । दिनांक 21 दिसंबर से राजस्थान गुजरात व मध्यप्रदेश के भीलानचल क्षेत्र से मामा जी के अनुयायी,  समर्थकों की  पदयात्रा 25 दिसंबर को भील आश्रम बामनिया पहुची। उल्लेखनीय है कि राजस्थान गुजरात व मध्यप्रदेश का भीलानचल क्षेत्र आजादी आंदोलन के पूव से क्रांतिकारियों का  केन्द रहा हे। माजवादी नेता मामा बालेश्वर दयाल उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से चलकर वर्ष 1930 से लेकर अपने जीवन के अंतिम समय वर्ष 1998 तक लगभग 68 वर्ष लगातार भीलांचल क्षेत्र में गैर बराबरी एवं शोषण के खिलाफ संघर्ष करते रहे। एक बोहरा सेठ ने उपरी मंजिल अपनी बिना किराए से सौपी। उनके संघर्ष का एक लंबा इतिहास एवं विरासत है। उनकी मृत्यु के पश्चात भी आज सम्पूर्ण भीलानचल क्षेत्र में उनके सिद्धांतों, कार्यकर्मों  को आदिवासियों ने अपने लोक जीवन में  समाहित कर लिया है। समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव राष्ट्रीय स्तर पर उनकी विचारधारा एवं विरासत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। और मामा जी की मृत्यु के पश्चात भीलानचल क्षेत्र में उनके विचारों को जीवनत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निवहन किया है लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते इस वर्ष समारोह में उपस्थित नहीं हो सके । पुण्यतिथि समारोह का आयोजन मामा बालेश्वर दयाल पुण्यतिथि समारोह समिति की अध्यक्ष मालती देवी, संयोजक गोविंद यादव, दिलीप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष  लोकतांत्रिक जनता दल म‌‌‌,प्र, रामनिवास यादव प्रदेश अध्यक्ष लोकतांत्रिक जनता दल राजस्थान भैरव सिंह डामर प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश हरिओम सूर्यवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष म,प्र सवयंबर सिह एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान कल सिंह मकवाना प्रदेश महासचिव राजस्थान क्रांति कुमार वरिष्ठ पत्रकार सत्य नारायण शर्मा वरिष्ठ पत्रकार राजू अग्रवाल राजेश वैरागी कमलेश जैन,तोलसिंह भूरिया कविता भगोरा पार सिंह सोहनलाल डोडियार डां सोमेश्वर गरासिया,बहादुर डामोर,विजय भाई,अब्दुल गफ्फार,जगमाल जी,चेतन चरपोटा,सेकूसिंह सहित, अन्य नेतागण कार्यक्रमों का समन्वय कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post