अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
अलीराजपुर । जिले की सबसे बडै ग्राम नानपुर मे प्रेस क्लब ओर जनप्रतिनिधियो ने गांधी जयंती पर गांधी प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर पूजन किया बच्चो को मिठाइयां बांटकर मनाई जयन्ती।
गांधी जयंती वरिष्ठ पत्रकार शफकत दाऊदी ने बताया कि अलीराजपुर जिले के नानपुर में गांधी प्रतिमा को प्रशासन द्वारा इस स्थान को भव्यता का रूप देना चाहिए क्योंकि अलीराजपुर जिले में यह प्रतिमा वर्षों पुरानी है जहां पर नानपुर प्रेस कलब भवन भी था लेकिन कुछ कारणवश भवन को तोड़कर उस जगह को गंदगी का ढेर बना दिया गया है। आज नानपुर प्रेस क्लब के पास ऐसा कोई स्थान या भवन नहीं है जिसमें वह एक जगह एकत्रित हो सके।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र वाणी राज ने बताया कि नानपुर प्रेस क्लब भवन को प्रशासन व ग्राम पंचायत प्रेस क़लब का भवन व गांधी प्रतिमा को भव्यता से बनाये क्यो की देश को आजादी दिलाने वाले राष्टपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा जिले में दो ही जगह है एक जिला मुखयालय व एक नानपुर में ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि व समाजसेवी कार्यकर्ताओ ने कई बार ग्राम पंचायत में आवेदन भी दिया है ग्राम पंचायत ने आश्वाशन भी दिया है कि यहाँ गांधी प्रतिमाएँ का स्थान जिले का एक स्थान बनेगा। श्रृद्धांजलि समारोह मे समाजसेवी हाजी सिराजुद्दीन पठान, रणछौड राठोड़, गुड्डू भाई, मदन वाणी, पत्रकार मोन्टू वर्मा, कोशल वर्मा, आदि उपस्थित थे।
Post a Comment