Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

झाबुआ । माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन का झाबुआ भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 5 अक्टूबर को  है। माननीय मुख्यमंत्री जी का दोपहर 1ः41 पर हवाई पट्टी गोपालपुरा पर आगमन होगा एवं दोपहर 2ः00 बजे से 4ः15 बजे तक पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम के लिए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला अधिकारियों से बैठक में चर्चा की एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी के संबंध में निर्देश दिए। जिला अधिकारीयों को जो दायित्व दिए गए थे जिनमें हवाई पट्टी गोपालपुरा पर की जाने वाली  व्यवस्थाएं, लॉ एंड ऑर्डर  की व्यवस्था, पॉलिटेक्निक कॉलेज सभा स्थल पर शामियाने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पत्रकार गणों के लिए व्यवस्था, गणमान्य नागरिकों के लिए बैठक की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों के लिए बैठक की व्यवस्था, जिले की सामान्य जानकारी, पेटलावद क्षेत्र  में टीकाकरण के उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान, माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाएं,  मंचीय व्यवस्था, लोकार्पण, शिलान्यास, भूमि पूजन, सभा स्थल पर विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी , हितग्राहियों को उनके  स्वत्व का वितरण, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस की व्यवस्था, पार्किंग, पानी के टैंकर की व्यवस्था, जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था, इन कार्यों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति ,कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मास्क की व्यवस्था, माननीय मुख्यमंत्री जी को सभा स्थल पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की व्यवस्था , इस संबंध में यह बैठक आयोजित की गई थी।

सभी जिला अधिकारीयों को निर्देश दिए कि स्वयं परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लगाएं एवं अपने कर्मचारियों को भी अनिवार्य करें।  इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता वनमंडलाधिकारी वन मंडल श्री एम. एल. हरित ,अपर कलेक्टर श्री जीएस बघेल, डिप्टी कलेक्टर एवं डीपीएम डॉ. श्री अभय सिंह खराड़ी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, एसडीएम झाबुआ श्री एम एल गर्ग, एडिशनल सीईओ श्री दिनेश वर्मा, ऐ सी ट्राईबल श्री प्रशांत आर्य एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद, थांदला, मेघनगर, रामा एवं राणापुर उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post