अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । रविवार के दिन दिनांक 31 अक्टूबंर को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाए जाने के सबंधं में प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल द्वारा जिला अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, सहायक कोषालय अधिकारी श्री पारगी, जिला नाजीर श्री कमलेश जैन एवं बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री बघेल द्वारा भारत की एकता अखण्डता के प्रतीक भारत रत्न लोह पुरूष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित राष्ट्रीय एकता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी एवं भारत रत्न सरदार पटेल के चित्र पर सभी के द्वारा पुष्प अर्पित किए।
Post a Comment