अग्रि भारत समाचार से डॉक्टर हितेंद्र खतेरिया की रिपोर्ट
रंभापुर । नगर से 4 किलो पीपलखूंटा दूरी पद्मावती नदी तट के किनारे स्थित रामकथा का आयोजन 20 से 28 फरवरी तक दाड़की वाले बाबा जमुनादासजी महाराज की तपोभूमि हनुमंत आश्रम पीपलखूंटा भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा। 20 फरवरी से शुरू होने वाले उक्त आयोजन रात्रि में होंगे जिसमें भजन संध्या हरि सत्संग समिति खट्टाली, 21 फरवरी को श्याम मित्र मंडल डूंगरा का सुंदरकांड, 22 फरवरी को पंचमुखी रामायण मंडल अमरगढ़, 23 तारीख को रामायण मंडल सज्जनगढ़, 24 फरवरी को रामायण मंडल कल्याणपुरा, 25 फरवरी को अखण्ड सनातन मंडल कुशलगढ़, 26 फरवरी को कविराज रामायण मंडल लिमखेड़ा, 27 तारीख को बजरंग रामायण मंडल पेटलावद अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में पीपलखूंटा के महंत श्री 108 दयाराम महाराज ने जानकारी देते हुए कहा कि महंत जी की अटूट श्रद्धा भक्ति समर्पण और दिव्य दृष्टि से तीर्थ नित्य नए विकास की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रामचरित मानस युवा मंडल के संस्थापक सदस्य संजय श्रीवास, हरिराम गिरधाणी, गणेश प्रजापत, मधु खंडेलवाल, अजय परिहार, प्रांजल शर्मा, अमन प्रजापत, वैभव प्रजापत, अशोक बंधु, राकेश परिहार, सुजान हाडा, सागरमल जैन, दिलीप ठाकुर, आनंदीलाल पडियार, राम सिंह ठाकुर आदि मंडल के पदाधिकारियों ने धर्म लाभ लेने की अपील की है राम कथा का आयोजन संगीतमय आयोजन होगा इस भागवत कथा के प्रबल पुरोधा रामानुज व्यास पीठ पर विराजमान होंगे।
Post a Comment