मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । झाबुआ जिला प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह जी परमार, माननीय राज्यमंत्री , स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग ,मध्यप्रदेश शासन , एवं प्रभारी मंत्री , जिला झाबुआ दिनांक 1 नवंबर, 2021 को प्रातः 9:00 बजे उज्जैन से प्रस्थान (व्हाया बदनावर, सरदारपुर, पेटलावद ) , झाबुआ सर्किट हाउस पर आगमन प्रातः 11:30 बजे, दोपहर 12:05 बजे कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ में " एक जिला एक उत्पाद "के तहत कड़कनाथ के मार्केटिंग हेतु निर्मित वेबसाइट का लांच एवं हितग्राहियों को नि:शुल्क कड़कनाथ चूजों का वितरण, दोपहर 12:30 बजे किशनपुरी पर आगमन एवं कड़कनाथ चूजों हेतु नवीन हैचरी मशीन का पूजन एवं लोकार्पण, दोपहर 1:00 बजे सर्किट हाउस (आरक्षित) , दोपहर 2:00 बजे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम (स्थान-- बहुउद्देशीय खेल परिसर ), दोपहर 3:00 बजे सर्किट हाउस आगमन एवं जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से भेंट I सायं 5:30 बजे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे (स्थान- राजवाड़ा चौक , झाबुआ ) रात्रि 8:00 बजे झाबुआ से प्रस्थान व्हाया (पेटलावद, बदनावर , उज्जैन ,मक्सी , शुजालपुर ) रहेगा ।
Post a Comment