अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । लॉकडाउन में सामाजिक कार्यों से पीछे नहीं हटा कोरोना की दूसरी लहर में राशन के साथ-साथ दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर भी जरूरतमंदों तक पहुंचाया बेरोज़गारी के कारण पिछले वर्ष 27 सिलाई मशीनें गरीब महिलाओं और विधवाओं को जहां राशन पहुंचाया गया, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए वितरित की गई।
इस महीने प्रशिक्षण 12/09/2021 को समाप्त हुआ जिसमें 50 जरूरतमंद महिलाओं को अंब्रेला सिलाई मशीन के साथ एक प्रमाण पत्र दिया गया ताकि ये महिलाएं कपड़े सिल सकें और बेरोजगारी से छुटकारा पाने के लिए घर का खर्च चला सकें। भारत के विकास में, बेरोजगारी को खत्म करने में एएसयू ट्रस्ट पूरी तरह से सरकार के साथ है। ये ट्रस्ट के लक्ष्य हैं। महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज और देश में अपना नाम रोशन कर सकें। सभी जगह की महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण जिसमें मेघनगर, राणापुर, राजगढ़, झाबुआ,और अन्य जगह की महिलाएं भी इस योजना से जुड़ी और उनको भी लाभ दिया गया।
Post a Comment