Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कॉस्टुभ व्यास की रिपोर्ट

काकनवानी । नाबार्ड प्रायोजित जलग्रहण परियोजना के ग्राम आमलियामाल, विकासखंड मेघनगर में  पशु स्वास्थ शिविर का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर 2021 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. चंदन कुमार (के.वी.के. झाबुआ) द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को पशुपालन के लाभ, पशुओं के रखरखाव, पशुओं में होने वाली मुख्य बीमारियों एवं उनके रोकथाम के लिए पशुओं मे समय समय पर होने वाले टीकाकरण सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में मुख्य रूप से गलघोंटू, सर्रा, खुरपका, मुंहपका जैसी अन्य बीमारियों का इलाज किया गया साथ ही बीमारियों के रोकथाम के लिए टीकाकरण भी किया गया। पशुओं में कृमि की समस्या के देखते हुए कृमिनाशक दवाइयां भी ग्रामीणों को मुहैया कराई गयी। कार्यक्रम का प्रायोजन कृषि विज्ञान केंद्र, झाबुआ द्वारा तथा तकनीकि सहयोग पशु पालन विभाग, झाबुआ द्वारा किया गया। शिविर में 208 पशुओं  का उपचार, टीकाकरण, कृमिनाशक दवा, मल्टी विटामिन दवा का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन मदरानी जलग्रहण समिति और इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. चंदन कुमार, नाबार्ड से DDM श्री नितिन अलोने, इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी से श्री नितेश बोपचे, हरीश दामोर, कलसिंह भूरिया, मदरानी जलग्रहण समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post