अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । क्षेत्रीय अभिव्यक्ति साहित्य संस्था द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर माध्यमिक शाला के बच्चे कि निबंध प्रतियोगिता "मेरी भाषा" का आयोजन किया गया जिसमें माही जैन प्रथम , माहीनूर पठान व आदिति राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. उन्हें संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया. संस्था संरक्षक एम एल फुलपगारे व संस्था अध्यक्ष निसार पठान रंभापुरी ने हिंदी के महत्व को समझाया. आयोजन में संस्था के सचिव कविता तिवारी, भवनसिंह खपेड़, श्रीमती रईसा खान व ब्रजेश हाडा भी उपस्थित थे ।
Post a Comment