अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । पेंशनर्स एसोसिएशन म, प्र बुरहानपुर की जिला ईकाई बुरहानपुर के द्वारा बुरहानपुर जिले में नवागत जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार त्रिपाठी जी द्वारा पदभार ग्रहण करने पर उन का शाल,श्रीफल , पुष्प माला, मिठाई,खिलाकर भव्य स्वागत एवं सत्कार किया गया। अता उल्ला खान जिला अध्यक्ष म, प्र पेंशनर्स एसोसिएशन जिला ईकाई बुरहानपुर ने आपको शाल उड़ा कर बुरहानपुर आगमन पर बधाई व्यक्त कर सफल कार्य काल और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस मौक़े पर जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर सत्येन्द्र कुमार त्रिपाठी जी ने पेंशनर्स एसोसिएशन बुरहानपुर का आभार व्यक्त कर भरपूर सहयोग की बात कही एवं इतिहासिक नगरी बुरहानपुर में भाईचारे वह सुहादर की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन बुरहानपुर के कोषाध्यक्ष श्री रामदास सगरे, श्री यू,टी, महाजन ,श्री जैबा शरीफ मुख्तार, समाज सेवी श्री मंसूर सेवक ,श्री नरेन्द्र सिंधे जी, एवं कार्यालयीन स्टाफ भी मौजूद था ।
Post a Comment