अग्रि भारत समाचार से अनील उपाध्याय की रिपोर्ट
खातेगांव । कन्नौद एसडीएम प्रिया वर्मा द्वारा विगत दिनों पूर्व सरकारी अधिवक्ता दिनेशचंद्र तिवारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बाहर निकल देने की घटना के बाद से ही अधिवक्ताओं में रोष है सोमवार को खातेगांव अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सावल सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम प्रिया वर्मा के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए देवास के कलेक्टर के नाम एसडीएम त्रिलोचन गोड को ज्ञापन सौंपा और एसडीम प्रिया वर्मा के खिलाफ अति शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सावल सिंह यादव, उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ,सचिव रामविलास वर्मा, कोषाध्यक्ष निलेश जगताप ,ग्रंथपाल जयसिंह कुशवाह, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर गिरी, सुरेश चंद यादव ,राम अवतार त्रिवेदी, चंपालाल वर्मा , मनीष अग्रवाल, अनिल त्रिवेदी ,गिरधर गोपाल तिवारी, मोहन सिंह यादव, राजकुमार यादव ,देवेंद्र यादव, उत्तम यादव ,विजेंद्र यादव, रामेश्वर यादव, गजानंद दुबे , केके यादव, नवीन जगताप, अमित दुबे ,उमेश विनायक ,राजेश मीणा, मनीष वर्मा, ,लोकेश यादव, आरबी यादव ,सीएस तिवारी ,आजम खान, अमित दुवे हमीद पठाव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
Post a Comment