अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक, ग्रामीण आजिविका मिशन एवं जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत रानापुर मीटिंग हॉल में, एवं दिनांक 16 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत थान्दला में मीटिंग हॉल एवं दिनांक 17 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत पेटलावद मीटिंग हॉल में जनपद स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास में लगभग 2 से 3 कम्पनियों के प्रतिनिधियों को उनकी मांग अनुरूप विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदकों का चयन करने के लिये आमंत्रित किया गया है।
जिले के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जो कि 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण हैं तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हैं और मध्यप्रदेश स्थित किसी भी जिले एवं अन्य प्रदेशों में नौकरी करने के इच्छुक हैं, ऐसे आवेदक दिनांक 15 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत रानापुर मीटिंग हॉल में, एवं दिनांक 16 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत थान्दला में मीटिंग हॉल में एवं दिनांक 17 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत पेटलावद में मीटिंग हॉल में प्रातः 11ः00 बजे से सांय 3ः00 बजे तक आयोजित हो रहे रोजगार मेलों में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं।
Post a Comment