Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ । पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया द्वारा मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में नगर को अपराध और नशा मुक्त करने के उद्देश को लेकर पार्षदों व नगर के वार्ड मोहल्ले के चयनित सक्रिय युवाओं से रूबरू होकर नगर में अपराध का ग्राफ शून्य करने के लिए दिशा निर्देश देते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने कहां की पुलिस प्रशासन और जनता का सामंजस्य ही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगा सकता है पुलिस प्रशासन द्वारा सात टीमें सेक्टर बनाकर गठित की गई है जो क्षेत्र वाइज गस्ती कर संदिग्ध लोगों पर नशेड़ी यो तेज मोटरसाइकिल चालकों पर कड़ी नजर रखती है 1 वार्ड में तीन-चार मोहल्ले रहते हैं अगर प्रत्येक वार्ड से 10 या 20 सदस्य सक्रिय होकर अपने मोहल्ले में गैरकानूनी गतिविधियां, संदिग्ध लोगों का आना जाना, व बाहर के आए हुए किरायेदारों की जानकारी पुलिस से साझा होती रहेगी दो निश्चित ही नगर अपराध मुक्त एवं नशा मुक्त होगा जैसे स्वच्छता के लिए जनता नगर को सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत हैवैसे ही अपराध मुक्त करने के लिए हमें पुलिस प्रशासन का सहयोग आवश्यक है जिससे हम आने वाली पीढ़ियों, को नशे से व अपराध  से मुक्त कर सकते हैं इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्ड से 20 नाम मांगे गए हैं जो स्वच्छ छवि के सक्रिय युवा वार्ड में निवासरत है शीघ्र ही वार्ड स्तर पर नगर सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा तत्पश्चात वार्ड स्तर पर ही पुलिस प्रशासन द्वारा  कैसे पुलिस से सामंजस्य बनाना है प्रशिक्षित किया जाएगा । आयोजित बैठक में पार्षद साबिर फिटवेल नरेंद्र संघवी रसीद कुरेशी संतोष कहार बबलू कटारा नरेंद्र राठौरिया ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर आरक्षक जितेंद्र पुरी जगदीश नायक वीरेंद्र सोलंकी अब्दुल रज्जाक मानसिंह मुनिया ने भी पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से अवगत कराया बैठक में राजा सोलंकी जगदीश प्रजापत रोहित हटीला समीर बागवान प्रकाश परमार राजेश गोहिल वह कई नगर के सक्रिय युवा मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post